मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति की समीक्षा मीटिंग हुई सम्पन्न

0
IMG_20230710_124306

इन्दोर। मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति की समीक्षा मीटिंग आज बड़वाली चौकी क्षेत्र के भगवती काम्प्लेक्स में जनाब अय्यूब मेव साहब के ऑफिस पर रखी गई थी जिसमे पूर्व में किये गए प्रेस क्लब में मेघावी छात्रों के सम्मान कार्यक्रम की समीक्षा की गई साथ ही समिति के सभी मेम्बर व पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव रखे व आने वाले समय मे होने वाले शिक्षा संबंधित उत्कर्ष कार्य को लेकर रूप रेखा तैयार की गई समिति शिक्षा को लेकर क्या बेहतर कर सकती है जिससे समाज को इसका फायदा मिल सके इसी मुद्दे को प्राथमिकता दी गई व इस तरह के कार्य करने के लिए समिति के सभी मेम्बरों की हौसला अफजाई की गई इस मीटिंग में मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति के सरपरस्त जनाब शमसुद्दीन मेव चिश्ती साहब, महासचिव निजामुद्दीन मेव चिश्ती साहब,जनाब हफिज़ मेव (सर) मलिक मेव साहब (सदर)अय्यूब मेव साहब, सोहराब मेव, मेहराब मेव, हाजी जाकिर हुसैन मेव (गुड्डू हाजी साहब) साबिर मेव (मौलाना) फिरोज मेव, वसीम मेव,साजिद मेव, सोहैल मेव (सोडी) अन्य समिति के मेम्बरान मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजातरीन