इंदौर पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
युवक को साइकिल से फूड डिलीवरी करते देख गिफ्ट में बाइक दे दी
इंदौर में पुलिस ने एक फूड डिलीवरी ब्वॉय को मोटर साइकिल तोहफे में देकर इंसानियत की ऐसी लकीर खींची है जो उदाहरण बन गई है…दिल को सुकून देने वाला ये मामला विजय नगर का है
दरअसल विजयनगर थाना प्रभारी तहज़ीब काजी ने एक युवक को कई बार थाना क्षेत्र मैं साइकिल से फूड डिलीवरी करते देखा तो रोककर पूछा तुम बाइक क्यों नहीं ले लेते युवक ने जवाब दिया मैं किस्त नहीं भर पाऊंगा साहब घर की बहुत जिम्मेदारी है साइकिल चलाना मजबूरी है
इस पर साहब ने थाना के स्टाफ के साथ मिलकर रुपए इकट्ठे किए तथा युवक को थाने बुलाकर बाइक गिफ्ट कर दी इस तरह से पुलिस के गिफ्ट की प्रशंसा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है वहीं पुलिस द्वारा इनाम में मिली मोटरसाइकिल को पाने वाला फूड डिलीवरी बाय का नाम जय है और वह बर्फानी धाम का रहने वाला है
दरअसल थाना प्रभारी के मन में था कि युवक जिस कंपनी के लिए फूड डिलीवरी ऑर्डर पर रेस्टोरेंट्स से ग्राहक तक पहुंचाता है उसमें टाइम परेड वाली कंडीशन अप्लाई होती है ऐसे में साइकिल से वह यह सब कैसे अचीव कर पाता होगा,,,,
