इंदौर शहर में नियमविरुद्ध चल रहे पब व क्लब पर कार्यवाही करने की मांग
इंदौर। शहर युवा कांग्रेस ने नियमविरुद्ध चल रहे पब क्लब पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कल रात विजय नगर थाना क्षेत्र के पब पर धरना प्रदर्शन किया और नशाखोरी बंद करो के नारे लगाए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में राजनीतिक संरक्षण प्राप्त पबो पर नियमविरुद्ध गतिविधियां हो रही है और देर रात तक इन पबो में शराब परोसी जाती है जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है ओर युवा पीढ़ी भी बुरी तरह पब कल्चर में फसती जा रही है कांग्रेसियों ने बताया कि हमने नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया है जिसकी शुरुआत आज से हो गई है जो लगातार चलाया जाएगा प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने इन्दोर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सोपा और कार्यवाही की मांग की है
