इन्दौर जिले में लायसेंसी शस्त्रों को 18 अक्टूबर तक जमा करना होगा शस्त्रों को जमा करने और छूट के संबंध में कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश जारी
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन निर्विघ्न, शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा लाइसेंसधारियों के शस्त्र जमा कराए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में शस्त्र जमा किए जाने से छूट प्राप्त व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी लाइसेंसधारियों को 18 अक्टूबर तक अपने शस्त्र जमा करना अनिवार्य होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित जिला स्तरीय स्क्रेनिंग कमेटी द्वारा निर्णय लिए गए हैं कि न्यायाधीशगण, राष्ट्रीयकृत बैंको के सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा एवं चुनाव आदि के लिये कर्तव्य पालन में लगे राजस्व एवं पुलिस अधिकारी, सुरक्षा बल, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस बल, नगर सैनिक बल आदि तथा विशिष्ट व्यक्तियों, अधिकारियों एवं प्रत्याशियों की सुरक्षा हेतु लगाये पुलिस बल एवं अन्य शासकीय बल शस्त्र जमा कराने से मुक्त रहेगें। शेष शत प्रतिशत लायसेंसी शस्त्रों को दिनांक 18 अक्टूबर 2023 तक जमा कराया जाना होगा । निजी बैंकों, औद्योगिक संस्थानों आदि की सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा दल / कर्मी अथवा अन्य व्यक्ति जिसे जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अनुमति दी गई हो ऐसे व्यक्ति शस्त्रधारण कर सकेगें । ऐसी छूट पाने का लिखित अभ्यावेदन 16 अक्टूबर 2023 तक वे प्रस्तुत कर सकेगें । जिन पर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा पृथक से निर्णय लेकर उन्हें सूचित किया जायेगा ।