एक बार फिर विवादों में घिरा गौड़ परिवार..!
“लोधीपुरा पिटाई कांड पर भोपाल तक गूंज” महापौर दफ्तर तक भी पहुंचा मामला”
इन्दौर – एक बार फिर गौड़ परिवार विवादों में घिरा है इस बार विवाद भाजपा कार्यकर्ता नितेश जैन की पिटाई से जुड़ा है वैसे यह पहली बार नहीं जब गौड़ परिवार पर पक्षपात और मारपीट के आरोप लगे हो इससे पहले भी कई दफा गौड़ परिवार मारपीट और धमकाने के मामले को लेकर विवादों में रहा है” हालांकि जैन ने मीडिया को कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है” लेकिन इसके पीछे की वजह संभवत पार्टी स्तर पर नेताओं का दबाव और संगठन की गरिमा सामने आ रही है,नहीं तो जैन जरूर खुलकर अपने साथ हुए पिटाई कांड की बात मीडिया से कहते फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स मामले को लेकर प्रतिक्रिया तो जरूर दे रही है लेकिन अंदरूनी बात खुलकर सामने अभी तक नहीं आ पाई है बताया जा रहा है कि लोधीपुरा स्थित किसी मल्टी के निर्माण को लेकर मारपीट की गई है! इससे पहले सिंधी कॉलोनी के भाजपा से जुड़े गोपाल कोडवानी के साथ भी लोधीपुरा में मारपीट का मामला सामने आ चुका है” तबसे लेकर अब- तक वैसे तो कई मामले सामने आए हैं लेकिन कार्रवाई अभी तक किसी पर नहीं हुई आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि गौड़ परिवार पर भले ही आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे हो विवादों में परिवार हमेशा रहा हो लेकिन कार्रवाई के नाम पर संगठन और पार्टी स्तर पर कुछ नहीं हुआ है! ऐसे में आप एक परिवार की पार्टी स्तर पर पकड़ और दबाव का अंदाजा लगा सकते हैं, वैसे राजनीति में यह आम बात है कि जिसकी सत्ता होती है या जो सत्ता पर काबिज होता है दबाव उसका अधिक होता है! और इस मामले में भी काफी हद तक कुछ इसी तरह के हालात नजर आ रहे हैं” अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोडवानी मामले की तरह जैन का मामला भी कहीं ठंडे बस्ते में ना चला जाए