ऐतिहासिक जय स्तंभ बचाने एवं युद्ध विरोधी सत्याग्रह के 72 वें दिन दीप प्रज्ज्वलन जारी रहा
सत्याग्रह के 75 दिन पूरे होने के अवसर पर 10 मई को मनाया जाएगा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बलिदान दिवस
रीवा 6 मई ऐतिहासिक जय स्तंभ के मूल स्वरूप को बचाने और यूक्रेन युद्ध के विरोध में 72 दिन से जारी दीप प्रज्वलन सत्याग्रह अभियान के अंतर्गत समाजवादी जन परिषद , नारी चेतना मंच एवं विंध्यांचल जन आंदोलन के तत्वावधान में जय स्तंभ पर प्रमुख रूप से समाजवादी जन परिषद के नेता लोकतंत्र सेनानी अजय खरे , रेवांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव रफीक मनिहार एडवोकेट , जय स्तंभ क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक सुभाष चंद्र प्रजापति आदि की भागीदारी रही
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जय स्तंभ रीवा की ऐतिहासिक धरोहर एवं स्वतंत्रता आंदोलन का पावन स्मृति चिन्ह है , जिसके स्थान बदले जाने की बात किसी भी दृष्टि से सही नहीं है जय स्तंभ चौक को विस्तार देने एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए मुख्य सड़क के दोनों तरफ का अतिक्रमण शीघ्र से शीघ्र हटाना चाहिए
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी अजय खरे ने कहा कि स्थानीय पद्मधर पार्क में मनमाने तरीके से जय स्तंभ की प्रतिकृति खड़ा कर देने की बात रीवा के इतिहास के साथ क्रूर खिलवाड़ है यह अत्यंत गैर जिम्मेदाराना काम है जिसे वापस लिया जाना चाहिए। श्री खरे ने कहां की जय स्तंभ की रोटरी व्यवस्था को और कारगर बनाने के लिए वहां नियमित रुप से यातायात पुलिस एवं ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली लागू की जानी चाहिए . श्री खरे ने बताया कि आगामी 10 मई को सत्याग्रह के 75 दिन पूरे हो रहे हैं , इसके साथ में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बलिदान दिवस है , इस मौके पर अमर शहीदों को विशेष रूप से याद किया जाएगा
