कलेक्टर कार्यालय में दिखा आज एक अनोखा नजारा

0

भू- स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टा वितरण कार्यक्रम संपन्न

इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यह अनूठा नजारा जब दिखाई दिया जब एक शासकीय कार्यक्रम में आम आदमी आम से खास बन गये। मौका था मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्या आतिथ्य में वर्चुअल रूप से आयोजित भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे वितरण कार्यक्रम का। इस अवसर पर भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टा पात्र करने के लिये हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री आकाश विजयवर्गीय तथा इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा सहित अपर कलेक्टरगण सर्वश्री पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर आदि अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों में से ही प्रेम बाई और मनोहर बाबुलाल को मुख्य अतिथि बनाया गया। यह आम नागरिक उस जगह मुख्य अतिथि के रूप मे बैठे जहां मंत्री, कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठा करते हैं।
आज का दिन प्रेम बाई और मनोहर बाबुलाल के लिये यादगार क्षण बन गया। कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल रूप से भोपाल से दिये गये उद्धबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमियों पर काबिज पात्र हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया।
इस कार्यक्रम कुल 46 हितग्राहियों को पट्टे दिये गये। इनमें हातोद के 26, महू के 14, जूनी इंदौर का एक, सांवेर का एक तथा देपालपुर के चार हितग्राही शामिल थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में इंदौर संभाग के बड़वानी, हरदा, बालाघाट सहित अन्य जिलों के हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया। वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भू-स्वामी अधिकार पत्र तथा स्थाई पट्टा मिलने से हितग्राहियों में अपार खुशी का माहौल था। हितग्राहियों का कहना था कि आज हम अपने जमीन के विधिवत मालिक बन गये हैं। अब इस भूमि के माध्यम से हमे अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ भी मिलने लगेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मालिकाना हक देकर हमारे सपनों को पूरा किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *