कहीं छूट ना जाए ये मौका, युवा दें ध्यान, 7 मार्च से बंद होगी शहनाइयों की आवाज

Auspicious Timings: 7 मार्च से शहनाईयों की गूंज बंद हो जाएगी. 7 मार्च से होलाष्टक शुरू होने के चलते शादी और अन्य मांगलिक कार्य नहीं होंगे. यह होलाष्टक 13 मार्च को समाप्त होगा. इसके बाद 14 मार्च से मलमास शुरू हो जाएगा. इस दौरान भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेंगे. 

ताजातरीन