गरीबों की सेवा के क्षेत्र में इंदौर बने मॉडल
इंदौर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आह्वान किया है कि इंदौर दीन हीनों और असहायों की मदद के लिए भी एक नयी राह प्रशस्त करे। इस क्षेत्र में इंदौर एक मॉडल बने। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के प्रसिद्ध लालबाग पैलेस परिसर में सांसद श्री शंकर लालवानी की पहल और संयोजन में आयोजित होने वाले मालवा उत्सव में अपना संबोधन दे रहे थे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी सहित विधायकगण और अन्य जनप्रतिनिधि भी उनके साथ थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के रंग में पूरी तरह रंगे हुए नज़र आए। सायंकाल उन्होंने इंदौर के प्रसिद्ध 56 दुकान में जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया। उनकी पत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उनके साथ थीं। वहीं उसके बाद लाल बाग़ में आयोजित मालवा उत्सव में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान पहुँचे। उन्होंने यहाँ कलाकारों का हौसला बढ़ाया और स्वयं भी नगाड़ा बजाकर आनंद और उल्लास को द्विगुणित किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति इंदौर के नागरिकों का अनुराग और जोश आज 56 दुकान में देखने को मिला। बड़ी संख्या में यहाँ उपस्थित नागरिकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत और अभिवादन किया।