गुंडागर्दी के मामले में कलेक्टर ने दिखाई सख़्ती

0
IMG_20220508_034842

एफआईआर दर्ज करवाने के साथ भांग घोटा दुकानों के लाइसेंस भी 7 दिन के लिए कर दिए निलंबित

टेंट व्यवसाई के साथ गुंडागर्दी करने और रातों-रात उसके गोडाऊनोँ में रखा सामान खाली करवाने/फिंकवाने के एक मामले में कलेक्टर मनीष सिंह में सख्त कार्रवाई करवाई . जनता टेंट हाउस के पप्पू भाई के कई सालों से जेल रोड क्षेत्र में स्थित चावला मार्किट में 6 गोडाउन है , पिछले दिनों विजय भांग घोटा के विशाल जायसवाल ने इस मार्किट को खरीद लिया और उसमें मौजूद दुकानों/गोडाउन्स को अपने गुंडों के बल पर खाली करवाने लगा . जनता टेंट हाउस को भी धमकी दी गई कि गोडाउन्स खाली कर दो , टेंट संचालक ने कहा कि 50 साल से वे यहाँ गोडाउन्स में अपना सामान रख रहे है और एकदम सारा सामान कैसे खाली कर सकते है , लेकिन धमकी देने के बाद 6 मई की आधी रात के बाद विशाल जायसवाल ने अपने गुंडो के बल पर जनता टेंट हाउस के आधा दर्जन गोडाउन में रखा सामान बाहर फिंकवा दिया और आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया . इस मामले में जब टेंट व्यवसाई ने थाने पर रिपोर्ट लिखवाना चाही तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब टेंट व्यवसाई ने कलेक्टर मनीष सिंह से गुहार की , जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर विशाल जायसवाल के खिलाफ FIR तो दर्ज हुई साथ ही उससे जुड़ी भांग घोटा दुकानों की भी जांच आबकारी अमले से करवाई , नतीजतन इस जांच मे विशाल जायसवाल से जुड़ी भांग घोटा दुकानों में कई तरह की अनियमितताएं मिली . इन दुकानों के लाइसेंस मोहम्मद मुजाहिद के नाम से लिए गए थे नतीजतन कलेक्टर ने आदेश जारी कर 7 दिन के लिए भांग घोटा की दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए काछी मोहल्ला , पलासिया, भोई मोहल्ला, मालवा मिल, छावनी, बालदा कॉलोनी क्षेत्र की 11 दुकान के लाइसेंस हफ्ते भर के लिए निलम्बित कर दिए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजातरीन