चंदन नगर पुलिस ने शातिर चोरों किया गिरफ्तार
इन्दोर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले सय्यद पिता कमरुद्दीन के निवास पर चोरी की घटना हो गई थी जिसमे दस हजार रुपये नकद व चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे इस घटना की शिकायत सय्यद खान ने चंदन नगर थाने पर करी पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की जांच में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए रुपये और चांदी की पाज़ेब जब्त की है आरोपियों ने रात को घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम