चार कॉलोनियों को नियमित करने के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित
इंदौर की मनभावन नगर, असरफ नगर, प्रभापुरी तथा तुलसी नगर कॉलोनियों को नियमित किये जाने की कार्यवाही चल रही है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर द्वारा आपत्तियां आमंत्रित की गई है।
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि इस संबंध में इच्छुक संस्थाएं/व्यक्ति आपत्ति होने पर आगामी 7 दिन के भीतर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर के कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक 204 में स्थित न्यायालय में स्वंय अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम खजराना में आर.आर कंपनी रजिस्टर्ड फर्म की मनभावन नगर (सर्वे नंबर 1280, 1283, 1284, 1355/1, 1355/2, 1357, 1355/1455/1, 1355/1452/2, 1285/1, 1285/2, 1285/3, 1285/4 कुल रकबा 4.726 हेक्टेयर) तथा श्रीराम नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था असरफ नगर (सर्वे नंबर 106, 1018, 1019/2, 1020, 1023/1, 1024, 1027, 1030, 1031, 1033, 1034, 1035, 1036/1, 1036/3, 1037, 1038/1, 1038/3, 1040, 1043/1, 1043/3, 1048, 1049/2, 1051, 1059/1, 1063/2, 1067, 1069, 1070, 1071/1, 1072, 1094/1, 1094/2/2, 1028/1437/1015/1435, 1004 तथा 1527 कुल रकबा 8.861 हेक्टेयर), ग्राम पिपलिया राव में सर्वानंद गृह निर्माण सहकारी संस्था की प्रभापुरी (सर्वे नंबर 171/1/1, 171/2, 171/3, 172/1, 173/1 तथा 290 कुल रकबा 16.82 हेक्टेयर) और ग्राम पिपलिया कुमार (सर्वे नंबर 254/2, 254/3, 254/5, 285, 286, 258, 266, 279/2, 255/2, 279/2, 213/2, 290, 287/296, 260/4, 260/5, 262/3, 261, 292, 293, 212, 217/2, 291/297, 260/1, 260/2, 263/2, 277/2, 277/4, 279/3, 281, 282, 283/1 तथा 283/2 कुल रकबा 57.37 एकड़) तथा ग्राम निपानिया में (सर्वे नंबर 44 तथा 283/2 रकबा 2.14 एकड़) माँ सरस्वती गृह निर्माण सहकारी संस्था की तुलसीनगर को नियमित करने की कार्यवाही प्रचलित है।