चुनाव संबंधी गतिविधियों के बारे में प्रेक्षक श्री एस. बी. सिंह से मिलने का समय तय
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत तथा नगरीय निर्वाचन-2022 के लिये निर्वाचन की प्रक्रियाओं के पर्यवेक्षण हेतु इंदौर जिले में सेवानिवृत्त आईएएस श्री एस. बी. सिंह को प्रेक्षक के नियुक्त किया गया है। इनसे मिलने का समय भी तय कर दिया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अवधि में प्रेक्षक श्री एस. बी. सिंह का कार्यालय रेसीडेन्सी कोठी के प्रथम तल पर क्रियाशील हो गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 78791-13717, फैक्स नं. 0731-2994265 एवं ई-मेल observerindore2022@gmail.com है। प्रेक्षक आमजन अभ्यर्थी जनप्रतिनिधि राजनैतिक दल के सदस्य से मिलने हेतु रेसीडेन्सी कोठी में सायं 5 से 6 बजे तक कार्यालयीन दिवस में उपलब्ध रहेगें।