जान जोखिम में डालकर ईदगाह मेले में बच्चे मना रहे ईद की खुशी
इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान में हर साल ईद के अवसर पर मैला लगता है जो सदर बाजार थाने से महज 50 कदम की दूरी पर संचालित होता है हैरानी की बात ये है कि इस मेले की प्रशासनिक अनुमति बगैर कुछ जांचे दे दी जाती है जो आमजन की जान से खेलने जैसा है सदर बाजार में लगने वाले मेले में किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरणों का कोई इंतेजाम नही रहता है न ही आग बुझाने का कोई इंतेजाम है ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर कोई हादसा इस मेले में हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? बच्चे बड़े बड़े झूलो पर हर तरफ से बेखोफ खड़े होकर व मस्तीभरे अंदाज़ में झूलो का आनंद ले रहे है जो बोहुत ही जोखिम भरा है मेले के कारण पूरे सदर बाजार का मेन रोड लगभग जाम की स्थिति में है अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो यातायात की इतनी बुरी हालत है कि एम्बुलेंस भी यहाँ नही आ सकती साथ ही अभी कोरोना जैसी महामारी पूरी तरह से खत्म नही हुई है कोविड कि गाइडलाइन का भी इस मेले पालन नही किया जा रहा है मेले में लगने वाले खाने पीने के ठिओ पर बड़ी ही गंदगी से खाने की चीज़ें परोसी जा रही है जो स्पष्ट रूप से आमजन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ है इस मेले में होने वाली अनियमिताओं से इन्दोर कलेक्टर मनीष सिंह को लिखित व साक्ष्य के साथ अवगत कराया जाएगा और इस तरह से आमजन की जान से खेलने वालों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी