जैन समाज का निःशुल्क उत्तम रिश्ते युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित हुआ
निमंत्रण पेलेस पर बने कंट्रोल रूम को देखने पहुँचे सेकडो समाजजन
3 मई से सभी प्रत्याशियों के माता-पिता को प्रत्याशियों की पीडीएफ फ़ाइल मिलेगी
इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा-महिला प्रकोष्ठ, इंदौर द्वारा निःशुल्क आयोजित उत्तम रिश्ते युवक-युवती ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार हुआ सम्मेलन के माध्यम से अनेक प्रत्याशी द्वारा अपना परिचय देकर जीवन साथी तलाशा गया
यह जानकारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ के सरंक्षक राहुल सेठी, महिला प्रकोष्ठ मार्गदर्शक रुचि गोधा ने बताया की दोपहर 2 बजे सम्मेलन शुरू हुआ था शुरुआत में कमल सोनी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष नेहा सोनी द्वारा दीप प्रज्जलवलन कर के सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया। शाम 6 बजे तक यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित हुआ इस ऑनलाइन सम्मेलन के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित निमंत्रण पेलेस गार्डन पर कंट्रोल रूम बनाया गया था वही से सम्मेलन को पूरे समय ऑनलाइन बहुत ही शानदार तरीक़े से संचालित किया गया कंट्रोल रूम को देखने के लिए समाज के सेकडो लोग वहा आए थे इसके लिए आइटी प्रभारी सलोनी जैन-अदिति जैन ने विशेष व्यवस्था की थी। सम्मेलन के दोरान सभी प्रत्याशी या उनके माता-पिता ज़ूम एप और फ़ेसबुक के माध्यम से हमारे साथ जुड़ें थे और अपने युवक युवती के लिए उत्तम रिश्ता उनके द्वारा तलाशा गया इस सम्मेलन में इंदौर और मप्र के अनेक जिलों के साथ देश के विभिन्न प्रांतो में रहने वाले युवक-युवती शामिल हुए। महिला प्रकोष्ठ की मार्गदर्शक रेखा जैन और कोषाध्यक्ष मीनल पाटनी ने बताया की इसी तरह विदेश में रहने वाले युवक-युवतियों की भी इस बार हमारे पास 70 से अधिक प्रविष्टि आई थी। विदेश में रहने वाले समाज के युवाओं के कारण ही दोपहर के समय सम्मेलन रखा गया थाअब मंगलवार 3 मई से अलग-अलग दिन निरंतर सभी लोगों को प्रकोष्ठ द्वारा युवक-युवतियों के बायोडेटा वाली उत्तम रिश्ते पुस्तिका की पीडीएफ फ़ाइल व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी। इससे की वे अपने बच्चों के लिए योग्य जीवन साथी ढूँढ सकेंगे। आज प्रमुख रूप से संचालन रेखा जैन, रुचि गोधा, मीनल पाटनी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा कासलीवाल, निधी जैन, प्रियंका जैन सहित अन्य ने किया था
10 हज़ार में ही हुआ सम्मेलन
सम्मेलन की संयोजक सलोनी जैन, निधी जैन, प्रियंका जैन ने बताया की सामान्य तौर पर जब भी परिचय सम्मेलन आयोजित होते है तो उसमें 10 लाख रुपए से अधिक का खर्च होता है इसमें गार्डन-धर्मशाला के साथ लाइट, टेंट, डेकोरेशन, भोजन, नाश्ता सहित अन्य खर्च शामिल है। ऑनलाइन सम्मेलन में मात्र 10 हज़ार रुपए का खर्च सिर्फ़ ज़ूम के पेकेज का ही आया है।
पर्यावरण बचाने का संदेश
युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यश जैन और कोषाध्यक्ष राजकुमार काला ने बताया की इस सम्मेलन के माध्यम से हम पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है। कारण की इस सम्मेलन में काग़ज़ का उपयोग नहीं किया गया है। सभी युवकों-युवतियों के माता-पिता से हमने व्हाट्सएप्प के माध्यम से बायोडाटा बुलाया है और इसी तरह हमारे द्वारा व्हाट्सएप्प से ही पिडीएफ सबको भेजी जाएगी।