दिल्ली में यहां है भारत की सबसे बड़ी दूसरी बैग मार्केट, कीमत 10 रुपए से शुरू
Delhi Bag Market: दुकानदार सतवीर सिंह ने बताया कि इस मार्केट में 1981 से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नबी करीम मार्केट, एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है. यहां आने वाले ग्राहक आपको बिजनेस चलाने वाले दिख जाएंगे, जो यहां से अपनी दुकान के लिए थोक में फैशनेबल बैग लेकर जाते हैं.