दो गांजा तस्कर धराए
इंदौर । परदेशीपुरा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से साढ़े 4 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा पुलिस ने राजकुमार सब्जी मंडी के समीप घेराबंदी कर मांगीलाल पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम कम्पेल खुडैल व गणेश पिता छोटेलाल कुशवाह निवासी अंजनी नगर को 4 किलो 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें धरदबोचा।
