दो दिन पहले हुए विवाद में गैलरी में लगा कांच फोड़ा
इन्दौर। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि परिवहन नगर में रहने वाले मुकेश पिता गोकुल व्यास ने शिकायत दर्ज कराई कि दो दिन पहले घर के सामने थूकने को लेकर धर्मेंद्र साहू से विवाद हुआ था। रात को घर के दरवाजे से पत्थर लगने की आवाज आई तो बाहर निकलकर देखा तो धर्मेंद्र साहू व साथी दिखे तो उनसे पूछा की पत्थर क्यों फेंक रहे हो तो वे गाली देने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए जिससे गैलरी में लगा कांच टूट गया। दोनों ने धमकी दी कि आइंदा हमसे उलझे तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।