पंचायत आम निर्वाचन के लिए आईटी टीम गठित
इंदौर।त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिला और जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए आईटी टीम गठित की गई है। जिला पंचायत इंदौर के सदस्य पदों के लिए गठित आईटी टीम में सुश्री अंकिता पोरवाल, सुश्री जागृति सिंह चौहान, श्री महेश तेजवानी, सुश्री राखी सोलंकी, श्री तेज कुमार जाटव, श्री दिग्विजय सिंह तोमर, श्री कृष्ण प्रताप सिंह पोरस तथा श्री विवेक पाटीदार को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत इंदौर के लिए गठित टीम में सुश्री कविता विश्वकर्मा, सुश्री नेहा गौड़, श्री विशाल बैस, श्री अरुण कुलिहा, श्री सुनील चौधरी, श्री वैभव शर्मा तथा श्री अरुण कुमार तोलानी शामिल रहेंगे। जनपद पंचायत सांवेर के लिए गठित टीम में श्री मुनेंद्र सिंह भदोरिया, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री लखन कुमावत, श्री तोपसिंह सिसोदिया तथा श्री विनोद शर्मा को शामिल किया गया है।
डॉ. अंबेडकर नगर महू की टीम में श्री अतुल कुमार पांडे, सुश्री श्वेता यादव, श्री सूर्य प्रकाश तिवारी, श्री राजेंद्र वर्मा, श्री संजय तिवारी, श्री नितिन कूचेकर तथा श्री दिनेश पांचाल और देपालपुर जनपद के लिए गठित टीम में श्री राकेश कुमार, श्री राजेश यादव, श्री सचिन सोलंकी, श्री गणेश कुमावत, श्री कुणाल सोलंकी तथा श्री आशीष चांदना शामिल रहेंगे।