प्रसार भारती के निर्देशानुसार 1 मई 2022 से मालवी तथा निमाड़ी भाषा के तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों का दैनिक प्रसारण बंद सप्ताह में एक दिन भोपाल केंद्र से रिले किया जाएगा
इस बेतुके निर्णय के विरुद्ध आकाशवाणी इंदौर के नैमित्तिक कलाकारों द्वारा भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री को इंदौर संभाग के आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि आकाशवाणी से दैनिक प्रसारित किए जाने वाले स्थानीय कार्यक्रमों को पूर्ववत चालू रखा जाए इन कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की भाषा ,बोली और संस्कृति तो जीववन्त है ही साथ ही सैकड़ों कलाकारों और हजारों अन्य जुड़े हुए लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो रहा है प्रदेश के लाखों श्रोताओं को आकाशवाणी के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों से अनेक सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है खेती किसानी के विशेषज्ञों की सलाह मिलती है और अनेकानेक प्रकार से वे लाभान्वित होते हैं