बुलैट की आवाज निकालने की बात पर विवाद
इन्दौर। तेजाजीनगर पुलिस ने बताया कि तलाई ग्राम माचला में रहने वाले छोटेलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके घर के बाहर राहुल, लखन व सोनू बुलैट से तेज आवाज निकाल रहे थे तो उन्हें समझाया कि बुलैट से आवाज मत निकालो तो तीनों ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की जिससे छोटेलाल घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।