बोहरा समाज पर बदनुमा दाग फकरुद्दीन उर्फ फकरी जावरा वाला
इंदौर। शहर मे लगातार भू माफियाओं द्वारा आम जनता को ठगने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एंटी माफिया अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कई जमीनी जादूगर जेल गए और आम जन को न्याय मिला प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी शहर में कई भू माफिया सक्रिय है जो अब भी भोले भाले लोगो को ठग रहे है ऐसा ही एक मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र के नूरानी नगर में देखने को मिला जहाँ इदरीस पिता इकबाल हुसैन के साथ फर्जीवाड़ा कर इदरीस की निजी संपत्ति फकरुद्दीन उर्फ फकरी ने नूरानी नगर भवन 580,581, को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने साथियों को बेच दी और अवैध कब्जा कर फरियादी इदरीस से लाखों रुपये मांग रहे है और इदरीस को जान से मारने की धमकी दे रहे है फरियादी इदरीस से बताया कि में जावरा जिलां रतलाम का रहने वाला हु मेरी निजी रजिस्टर्ड संपत्ति जो नूरानी नगर 580,581,स्थित है उक्त भवन का निर्माण मेरे द्वारा कराया जा रहा था जिसकी देखरेख मेरे द्वारा विश्वास में आकर फकरुद्दीन उर्फ फकरी जावरा वाला को दी गई थी उक्त भवन की रजिस्ट्री व संपत्ति खाता राजस्व रिकार्ड में स्वयं के नाम से दर्ज है उक्त संपति के कुछ हिस्से को फकरुद्दीन उर्फ फकरी जावरा वाला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद के साथियों के नाम से नोटरी कर अवैध कब्जा किया गया है और मुझसे कब्जा हटाने के एवज में लाखों रुपये की मांग कर रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को करी है और मांग की गई है कि फकरुद्दीन द्वारा कई लोगो के साथ क्षेत्र में ठगी की गई है फकरुद्दीन जावरा वाला फर्ज़ी दस्तावेज बनाने में माहिर है इस मामले की गंभीरता से जांच करे और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले लोगो पर उचित कार्यवाही करे।
वहीं इस पूरे मामले पर जब फकरुद्दीन उर्फ फकरी से बात की गई तो फकरी का कहना है कि मेरा इदरीस से 60 लाख रुपये का लेनदेन है जिसके दस्तावेज मेरे पास मौजूद है इस पूरे मामले में खास बात ये है कि फकरुद्दीन उर्फ फकरी ने किसी अन्य व्यक्ति की रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी किस आधार पर अन्य व्यक्तियों को विक्रय की है ये जांच का विषय है ?