मरीमाता से इमली बाजार मेन रोड़ चौड़ीकरण का श्री गणेश तो हो गाया लेकिन इस रोड पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है उसका श्री गणेश अब तक नही हुआ
इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में कई मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण चल रहा है नए मास्टर प्लान के तहत मरीमाता से इमली बाजार मेन रोड 60 फिट होना है जिसके तहत इस रोड पर बाधक मकान हटाने का कार्य शुरू हो चुका है कई लोगो ने अपने मकान स्वयं ही तोड़ना शुरू कर दिये है इसमें खास बात यह कि जिनके मकान के नक्शे मंजूर थे वो अपने मकान के कई बड़े हिस्से शहरी विकास के नाम पर दे रहे है वहीं दूसरी और इमली बाजार कलाली से लेकर उधोग विभाग की भूमि पर अवैध कब्जे कर दुकानें बना दी गई है और कई पक्के निर्माण भी कर लिए गये है कुछ असामाजिकतत्वों द्वारा अवैध कब्जे कर दुकानों को किराए पर दे रखा है चार हजार से दस हजार रुपये तक किराया वसूला जा रहा है इस कब्जे की शिकायतें कई बार हुई लेकिन अधिकारी ने कभी कोई कार्यवाही नही करी 60 फिट रोड के चलते इन कब्जेधारीयो ने अपने कब्जे रोड में बाधक बन रहे छोटे से हिस्से को हटाया है और उतना ही कब्जा पीछे पड़ी उधोग विभाग की जमीन पर कर लिया है इंदौर नगर निगम शहर में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही कर शासकीय भूमियों को मुक्त करवा रहा है अब देखना यह है कि मरीमाता से इमली बाजार रोड का श्री गणेश तो हो गया अतिक्रमण हटाने का श्री गणेश निगम करती है या नही