महापौर एवं आयुक्त द्वारा कॉलोनी सेल की बैठक
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 23 मई को वर्चुअल अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में अधोसंरचना कार्य का करेंगे शुभारंभ
इंदौर दिनांक 20 मई 2023। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्रीमती हर्षिता सिंह द्वारा शहर की 100 से अधिक अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय करने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, अभय राजनगांवकर, कॉलोनी सेल विभाग के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
विदित हो कि मध्यप्रदेश नगर पालिका (कॉलोनी विकास) नियम, 2021 के क्रम में शासन के प्रावधानों के तहत माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार नगरीय निकाय क्षेत्र अन्तर्गत स्थित 100 अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय किये जाने संबंधी कार्यवाही नगर पालिक निगम, इन्दौर द्वारा भी पूर्ण की गई है।
उक्त कार्यवाही में कॉलोनी के मानचित्र को भी अंतिम रूप दिया गया है। नगरीय सीमा में स्थित 100 अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा / जल संयोजन / विद्युत संयोजन दिये जाने संबंधी कार्यवाही का दिनांक 23/05/2023 को प्रातः 10.00 बजे रविन्द्र नाट्य सभागृह में समस्त रहवासी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की नगरीय निकायों में स्थित अनाधिकृत (अवैध) कॉलोनियों में भवन अनुझा / जल संयोजन / विद्युत संयोजन दिये जाने कार्य का शुभारंभ किया जाएगा, साथ ही इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे।