महिला एवं बाल सुरक्षा पर पुलिस ने किया जन संवाद
भोपाल।पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं झुग्गी बस्तियों व महिला संम्बधी अपराध घटित होने वाले क्षेत्रों में पुलिस कर रही जन संवाद
इसी क्रम में आज बैरागढ़ में जन संवाद आयोजित किया गया।
थाना बैरागढ़ क्षेत्र स्थित संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में किया जन संवाद
संवाद के बीच एसीपी अंतिमा समाधियां से कॉलेज छात्राओं ने पूछे कई तरह के प्रश्न
एसीपी बैरागढ़ ने सुनी कॉलेज छात्राओं की व्यक्तिगत रूप से समस्या
कॉलेज छात्राओं को एसीपी बैरागढ़ अंतिमा समाधियां, एसीपी निधि सक्सेना और ऊर्जा डेस्क प्रभारी प्रियंका राय द्वारा गुड टच बेड टच, सायबर, यातायात एवं मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग के संबंध में जागरूक किया गया
एसीपी बैरागढ़ द्वारा संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को हेल्प लाइन नंबर की भी दी जानकारी
संवाद में एसीपी बैरागढ़ अंतिमा समाधियां, एसीपी निधि सक्सेना, थाना प्रभारी बैरागढ़ डीपी सिंह और ऊर्जा डेस्क प्रभारी प्रियंका राय रही मौजूद।