यातायात नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग द्वारा 19 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, अमानक नम्बर प्लेट, रोंग साइड वाहन, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, बिना परमिट फिटनेस के अवैध रूप से चलने वाले ऑटो मैजिक वाहन सहित मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन करते पाए जाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यातायात नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में आज परिवहन विभाग की टीम द्वारा 70 वाहनों की चेकिंग की गई। जिनमें 11 बिना हेलमेट, 4 रोंग साइड, एक अमानक नम्बर प्लेट, 3 बिना सीटबेल्ट, एक बिना लाइसेंस सहित कुल 19 वाहनों पर कार्यवाही की गई, इनसे 21 हजार 300 रुपये राजस्व वसूला गया।