युवतियों को जापान में रोजगार के लिये बेहतर अवसर
पिछड़ा वर्ग कार्यालय में मंगवाए आवेदन
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश से पिछड़ा वर्ग की 120 युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिए इर्न्टन के रूप में 03 से 05 वर्षों के लिए जापान भेजा जायेगा।
इस हेतु ए.एन.एम./जी.एन.एम. एवं बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में इन पाठ्यक्रमों में अध्यनरत युवतियों का चयन किया जायेगा। योजना क्रियान्वयन के लिये नोडल एजेंसी संचालक राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग भदभदा रोड, भोपाल को बनाया गया है। इंदौर जिले में 50 युवतियों के चयन का लक्ष्य दिया गया है। योजना की विस्तृत जानकारी, योजना नियम तथा प्रावधान की जानकारी वेबसाईट www.bewelfare.mp.nic.in पर देखी जा सकती हैं। योजना से संबंधित ब्रोशर एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कलेक्टर कार्यालय इंदौर के कक्ष क्रमांक-303 सेटेलाइट भवन स्थित पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन की कॉपी 0731-2369050 व्हाट्सअप पर प्राप्त की जा सकती है।