वार्ड क्रमांक 58 में सुनाई दे रहा यही शोर नही चलेगा कोई और

0

इंदौर।निकाय चुनाव की तारीख आते ही पार्षद बनने की होड़ शुरू हो गई है लगभग सभी पार्टी के संभावित उम्मीदवार अपने अपने वार्ड की जनता को रिझाने में लगे हुए है हालाकि अभी तय नही हुआ है कि किस वार्ड से कोनसा प्रत्यासी मैदान में उतरेगा उसके बावूजद कुछ नेता अपना टिकिट पक्का होने का दावा कर रहे है चुनावी सरगर्मी के बीच कुछ वार्ड में नया दाव खेलने की कोशिश की जा रही है अगर बात करे वार्ड 58 की तो इस वार्ड की जनता कोरोना योद्धा अनवर कादरी से काफी खुश नजर आती है और चाहती है कि अनवर कादरी हैट्रिक लगाए। वार्ड 58 को लेकर अफवाओं का दौर भी बोहुत ज़ोरो पर है कुछ इस तरह की अफवाएं भी चल रही है कि। कांग्रेस पार्टी अनवर कादरी की धरम पत्नी को विधानसभा 1 के वार्ड 8 से मैदान में उतारेगी। वहीं वार्ड 58 से कोई और चुनावी मैदान में उतरेगा। बैरहाल अगर ऐसा होता है तो जनता में काफी रोष है क्यों कि वार्ड 58 की जनता का कहना है कि कोरोना महामारी के समय जब नेता अपने घरों से नही निकल रहे थे तब अनवर कादरी अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के बीच पूरी मुस्तेदी के साथ खड़े थे
पूरे कोरोना काल मे पूर्व पार्षद अनवर कादरी द्वारा सम्पूर्ण वार्ड में राशन किट उपलब्ध कराई गई जबकि कोरोना के चलते खाद सामग्री भी आम जन तक नही पोहच पा रही थी और कई राशन माफिया दुगना व और भी अधिक मूल्य आम जन से वसूल रहे थे ऐसे में राशन किट जब घर घर पोहची तो वार्ड में रहने वाले वोटरों द्वारा खुले मन से पूर्व पार्षद अनवर कादरी को खूब दुआए दी गई इतना ही नही कोरोना काल मे कई लोगो की मृत्यु भी हुई उसमें कई ऐसे लोग भी थे जिनका अंतिम संस्कार करने वाले भी आगे नही आ रहे थे उस समय अनवर कादरी आगे आए और विभिन्न धर्मों के लोगो के अंतिम संस्कार खुद के द्वारा किये गए जिससे अनवर कादरी आम जन की नज़रों में मानो हीरो हो गए उनकी कार्यशैली से जनता इतनी मुत्मइन है कि खुले तौर पर वार्ड की जनता कह रही है। वार्ड में है यही शोर नही चलेगा कोई और वार्ड 58 में करीब 12 सालों से जो मेहनत और वार्ड की जनता की सेवा जो पूर्व पार्षद अनवर कादरी ने की है वो कोई और चेहरा नही कर सकता और अगर किसी और को कांग्रेस पार्टी इस वार्ड से चुनावी मैदान में उतारेगी तो आम जन का समर्थन मिलना मुश्किल ही नही ना मुम्किन है ऐसे में कांग्रेस को वार्ड 58 से हार का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *