विश्व बाल श्रम विरोध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
विश्व बाल श्रम विरोध दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में एचडी वायर सेक्टर ई सांवेर रोड इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप श्रम आयुक्त श्री एल.पी. पाठक, सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती मेघना भट्ट, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती पल्लवी पोरवाल, जिला अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिग्विजय सिंह, डायरेक्टर एच डी वायर श्री दिलीप देव, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री भगवानदास साहू, बैंक अधिकारी श्री धाकड एवं चाइल्डलाइन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन के बालकों द्वारा बाल श्रम के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया कि वह बाल श्रम के संबंध में आम जनता एवं व्यापारियों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में सभी से बाल श्रम उन्मूलन के लिए पोस्टर पर हस्ताक्षर करवाए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रम निरीक्षक श्री रविंद्र दुबे द्वारा किया गय। अंत में श्रीमती मेघना भट्ट द्वारा आभार प्रकट किया गया।