साले ने जीजा को मोगरी से किया घायल
इन्दौर। मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि इंद्रानगर में रहने वाले शिवा पिता प्रभाकर तायडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी पत्नी पूनम तायड़े को पैसे दिए तो उसने अपनी बुआ के बेटे विक्की को पैसे दे दिए, जब शिवा ने पूनम से कहा कि तूने विक्की को पैसे क्यों दिए, इसी बात से विक्की नाराज हो गया और उसने गालियां देना शुरू कर दी, जब शिवा ने गाली देने से मना किया तो विक्की ने पास ही पड़ी मोगरी शिवा के सिर पर दे मारी जिससे शिवा लहूलुहान हो गया। वहां भीड़ होने से विक्की वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शिवा की शिकायत पर विक्की वाकोडे निवासी रामनगर को खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
