स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे गए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी द्वारा आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार एसडीएम श्री अक्षय सिंह मरकाम तथा तहसीलदार श्री योगेश मिश्रा को मुख्य अतिथि को लाने ले जाने, तहसीलदार श्री डी.के. वर्मा तथा श्रीमती अंकिता वाजपेई को विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था, तहसीलदार श्री डी.के. वर्मा, नायब तहसीलदार श्री शैवाल सिंह और श्री नागेंद्र त्रिपाठी को अति विशिष्ट व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल मेहता को निर्णायक कमेटी की व्यवस्था, नायब तहसीलदार श्री जितेंद्र वर्मा को पत्रकारों की बैठक की व्यवस्था, तहसीलदार श्रीमती याचना दीक्षित तथा नायब तहसीलदार सुश्री पूजा सिंह चौहान को महिलाओं की बैठक व्यवस्था, एसडीएम श्री राकेश परमार और तहसीलदार श्री योगेश मिश्रा को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को घर-घर जाकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित करने का कार्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम और नायब तहसीलदार श्री नितेश भार्गव को मंच व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है।
एसडीम श्रीमती कल्याणी पांडे, एसडीएम श्री घनश्याम धनगर और संयुक्त संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की बेक को पुरस्कार वितरण आदि का कार्य सौंपा गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू, सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे और प्रभारी अधिकारी नजारत श्रीमती प्रियंका चौरसिया को भी समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं के दायित्व दिए गए हैं।