110 करोड़ की फर्जी बैलेंस शीट बना बिल्डर को कर रहे थे ब्लैकमेल, 3 पर दर्ज हुआ मुकदमा
शिकायत पर पुलिस तुकोगंज ने की कार्रवाई
इंदौर। पुलिस तुकोगंज ने प्राप्त शिकायत पर ब्लैकमेल करने के मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । इन व्यक्तियों के द्वारा 110 करोड रुपए की फर्जी बैलेंस शीट तैयार कर फर्म के वर्तमान भागीदारों को ब्लैकमेल करने का काम किया जा रहा था ।
पुलिस तुकोगंज के द्वारा इस ब्लेकमेल करने के मामले में आरोपी संजय ठाकुर पिता अंतर सिंह ठाकुर, निरंजन पिता रामस्वरूप जाधव तथा अनुप पिता अतुल गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया है । शिकायत में बताया गया था कि कुसुम रियल स्टेट में शिकायतकर्ता द्वारा छह करोड़ रुपए का निवेश किया गया था । यह फर्म इन आरोपियों की फर्म थी । इन आरोपियों के द्वारा भागीदार बनाने के नाम पर पहले 5.5 करोड़ रुपए का निवेश करवाया गया, इसके बाद इन आरोपियों ने इस फर्म से अलग होने की मंशा जाहिर की । इस पर ₹50 लाख और फर्म में जमा कराते हुए इन आरोपियों को उनका 30% का हिस्सा चुका दिया गया । जिस समय यह सब कुछ हुआ उस समय तक फर्म पर 9 करोड रुपए का लोन और उसके खाते में ₹2 करोड जमा थे । एक मामले में इन आरोपियों के द्वारा सांवेर थाने में फर्जी दस्तावेजों के साथ शिकायत करते हुए 110 करोड़ रुपए की फर्जी बैलेंसशीट बनाकर ब्लैकमेल किया जाने लगा । इस मामले में शिकायत पर आज पुलिस तुकोगंज के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।