संपत्ति विरूपण हटाने के लिये इंदौर में 22 टीमों का गठन- प्रत्येक झोन पर एक-एक टीम तथा 3 अतिरिक्त टीम

इंदौर में 21 शासकीय स्थान, 8232 पब्लिक प्रापर्टी पर तथा 286 प्रायवेट प्रापर्टी पर संपत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही की गई

कार्यवाही निरंतर जारी


इंदौर शहर में संपत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी हैं। इंदौर शहर में विधानसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता एवं मध्यप्रदेश संपत्ति विरूपण अधिनियम का प्रभावी पालन कराया जा रहा है। इसके तहत कार्यवाही के लिये 22 टीमों का गठन किया गया है। इनमें प्रत्येक झोन पर एक-एक टीम तथा तीन अतिरिक्त टीम गठित की गई है। इनके द्वारा अभी तक 21 शासकीय स्थान, 8232 पब्लिक प्रापर्टी पर तथा 286 प्रायवेट प्रापर्टी पर संपत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही की गई।
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु इंदौर नगर निगम के शहरीय क्षेत्र के अंतर्गत रिमूव्हल विभाग में पदस्थ कर्मचारियो द्वारा तथा प्रत्येक झोन क्षेत्र के झोनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी के माध्यम से सम्पति विरूपण हटाने की कार्यवाही मध्यप्रदेश सम्पति विरूपण अधिनियम 1994 एवं आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों के तहत की जा रही है। नगर निगम द्वारा गठित दल अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन के निर्देशन तथा नियंत्रण में कार्य कर रहे है।
नगर निगम के सभी 19 झोनल कार्यालयों में सहायक राजस्व अधिकारी तथा सुपरवाईजर के निर्देशन में 19 झोनल टीम बनायी गई है। 3 अतिरिक्त टीम रखी गई है। इस प्रकार कुल 22 टीम का गठन किया गया है। रिमूव्हल टीम में 140 कर्मचारी पदस्थ है। कार्यवाही के लिये प्रत्येक टीम को डम्पर तथा रिमूव्हल संसाधन उपलब्ध कराये गये है। उक्त टीमों द्वारा अपने-अपने आवंटित झोन/क्षेत्र में संपति विरूपण हटाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।
बताया गया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही इन टीमों द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई। इन टीमों द्वारा अभी तक 21 शासकीय संपतियों और 599 पब्लिक प्रापर्टी से दीवार लेखन मिटाया गया। साथ ही 3707 स्थानो से पोस्टर, 3490 स्थानो से बैनर, अन्य 437 स्थानो पर संपति विरूपण हटाने की कार्यवाही भी की गई। उक्त टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। संपत्ति विरूपण अधिनियम तथा आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर नियमित कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *