महापौर ने 10 जून तक तुलसी नगर को वैध घोषित करने का दिया आदेश।

0

कहा तुलसी नगर शहर की 101वीं वैध कॉलोनी होगी।

इंदौर। महापौर एवं जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद नगर निगम द्वारा तुलसी नगर को प्रथम 100 वैध होने वाली कॉलोनियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने से आक्रोशित रहवासियों के 13 सालों के संघर्ष पर अतिशीघ्र विराम लगेगा। तुलसी नगर का नाम वैध होने वाली कॉलोनियों की प्रथम सूची में शामिल नहीं किये जाने से आक्रोशित रहवासियों द्वारा रविवार को तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित एक आपात बैठक में नगर निगम द्वारा मंगलवार को रविंद्र नाट्यगृह में वैध होने वाले कॉलोनियों के कार्यक्रम में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी थी। साथ ही रहवासियों ने तुलसी नगर नियमितीकरण नहीं होने तक क्रमिक आंदोलन करने तथा आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।
इस परिपेक्ष में सोमवार को रहवासियों के आक्रोश एवं चेतावनी का त्वरित संज्ञान लेते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तुलसी नगर के रहवासियों को रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित महापौर सचिवालय में आमंत्रित कर उन्हें आश्वासन दिया कि 100 कॉलोनियों के नियमितीकरण के बाद, तुलसी नगर शहर 101वीं शहर की वैध होने वाली कॉलोनी होगी तथा तुलसी नगर का नियमितीकरण वैध होने वाली कॉलोनियों के दूसरी सूची के प्रकाशन से पूर्व अलग से किया जाएगा महापौर की इस घोषणा से रहवासी नागरिकों का आक्रोश आभार में तब्दील हो गया।
महापौर ने विधायक महेंद्र हार्डिया की उपस्थिति में नगर निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि अगले 3 दिन के अंदर तुलसी नगर कॉलोनी का लेआउट का प्रकाशन किया जाए और 15 दिन में दावे आपत्तियां बुलवाकर 10 जून तक कॉलोनी का नियमितीकरण किया जाए।
महापौर ने कहा कि तुलसी नगर शहर की ऐसी कालोनी है जिसने एक अभियान को ले कर अपने आपको वैध कराने के संघर्ष किया है इस भावना को हम समझते हैं पर तकनीकी रूप से नजूल की एनओसी देर से आने की वजह से और लेआउट को लेकर कुछ दिनों का विलंब हुआ है जिसके चलते तुलसी नगर का नाम पहली सूची में नहीं आया है। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी तीन दिन में लेआउट का प्रकाशन कर दावे आपत्ति आमंत्रित की जाए इसके बाद तय सीमा में दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाए और अलग से एक कार्यक्रम कर के तुलसी नगर को पात्रता प्रमाण पत्र देने का कार्य किया जाए।
इस अवसर पर इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया, नगर निगम के कॉलोनी सेल के प्रभारी राजेश उदावत, नगर निगम के उपायुक्त मनोज पाठक, वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद संगीता महेश जोशी, श्री तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तोमर, कीर्ति राणा, संजय यादव, शिव बहादुर सिंह, शंभू नाथ सिंह, विवेक शर्मा, राहुल ठक्कर , महीप धींग, राकेश जायसवाल, रेणु कोतवाल, अमोल पाटील सहित कई गणमान्य वरिष्ठ रहवासी उपस्थित थे।

वार्ड क्रमांक 36 – 37 रहवासी महासंघ ने किया महापौर के घोषणा का स्वागत।

वार्ड क्रमांक 36 – 37 रहवासी महासंघ के संयोजक के के झा, सचिव संदीप जोशी, महासंघ के उपाध्यक्ष रमेश पाटिल, रुपेश शर्मा, दीपेश गुप्ता, रूपेश मालवीय, निर्भय सिंह यदुवंशी, साईकृपा रहवासी संघ के अध्यक्ष सुशील दुबे, पुष्प विहार एक्सटेंशन रहवासी संघ के हितेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि तुलसी नगर के नियमितीकरण को लेकर महापौर की घोषणा से से ना सिर्फ तुलसी नगर बल्कि क्षेत्र के अन्य कॉलोनियों के रहवासियों, रहवासी संघों के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त है और उन्हें उम्मीद है कि महापौर अपने छवि के अनुरूप तय किये गए तिथि के अंदर तुलसी नगर के रहवासियों को कॉलोनी के नियमितीकरण का प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।. मध्यप्रदेश जन अधिकार एवं उपभोक्ता हित चिंतक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय गणेश चौधरी ने तुलसी नगर 101 वी वेघ कॉलोनी के रूप में करवाने की महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की घोषणा का हार्दिक स्वागत एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया और एमआईसी मेंबर श्री राजेश उदावत क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती संगीता महेश जोशी का संयुक्त रूप से आभार मानते हुए, इंदौर जिला कलेक्टर श्री इलैयाराजा टी तथा निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिता सिंह का भी धन्यवाद व्यक्त किया है जिन्होंने इस समस्या के समाधान में जनप्रतिनिधियों के साथ अपनी रुचि और भावना अनुकूल रूप से निरंतर प्रकट कीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *