मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर द्वारा
हाजियों का हुआ इस्तक़बाल
इन्दोर। गुरुवार को मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति की और से सदर बाजार हज हाउस पर मंदसौर जिले से इन्दोर आए हज यात्रियों का फूल माला पहनाकर जोरदार इस्तक़बाल किया गया और हाजियों से दुआए ली
मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति ने हाजियों की अज़मत के बारे में बताया कि हज अदा करने वाला जैसे ही मक्का शरीफ व मदीना शरीफ के सफर के लिए घर से निकलता है तो उसके हर हर कदम पर नेकी अदा की जाती है यहां तक कि दौराने हज या रास्ते मे मर जाए तो उसे अल्लाह कयामत के दिन हाजी ही उठाएगा हाजी जब हज अदा करके वापस आता है तो अल्लाह की खास रहमतों से मालामाल होकर आता है
हाजी बारगाहे इलाही से मुकर्रब बंदा बनकर वापस आता है
हाजी की दुआ अल्लाह की बारगाह में कुबूल होती है कयामत के दिन जब लोग परेशानी के आलम में होंगे तो अल्लाह की अता से हाजी अपने घर वालो की बख्शीश करवाएगा।
समिति के लोगो ने हाजियों से गुजारिश की और कहा कि मुल्क में अमन कायम रहे इसके लिए मक्का शरीफ व मदीना शरीफ में दुआ करना। अल्लाह हर मुसलमान को हज पर बुलाए और हाजी नमाजी बना दे समिति के लोगो ने काफी समय तक हाजियों से सफर ए हज के बारे में बातचीत की गई और हाजियों ने समिति के सभी लोगो को खूब दुआओ से नवाजा
आज मंदसौर जिले से आए हाजियों का बड़ी अक़ीदत से इस्तक़बाल किया गया और उनकी कीमती दुआए ली इस ख़ुशनुमा मौके पर हाजी अनवर क़ादरी, हाजी शमशुद्दीन चिश्ती मेव साहब, हाजी जाकिर हुसैन (हाजी गुड्डू) जनाब शारिब पठान मेव, वकील, शकील मेव,फिरोज मेव (पठान साहब) जनाब साजिद मेव सोहराब मेव, सलीम मेव, समीउल्लाह मेव साहब, निजामुद्दीन चिश्ती मेव साहब, मौजूद रहे। सभी ने हाजियों से कहा मदीने वाले से मेरा सलाम कहना