CM डॉ मोहन यादव आज इंदौर आएंगे:
सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में रहेंगे। वह दोपहर 4 बजे भोपाल से रवाना होकर 4:30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर में वह सबसे पहले बीएसएफ के आयोजित अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह प्रगति नगर मैदान जाएंगे और वहां से वीर सावरकर की प्रतिमा के लोकार्पण के लिए रवाना होंगे। सीएम देर शाम 7:15 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
देश के श्रेष्ठ 600 निशानेबाज आज से इंदौर में अपना हुनर दिखाएंगे। अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता की शुरुआत आज से इंदौर में हो रही है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। यह आयोजन इंदौर के रेवती रेंज में होगा, जिसमें सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सीएपीएफ की टीमें भाग लेंगी।
बीएसएफ के केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्युटी) द्वारा आयोजित यह 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता 24 से 29 मार्च तक चलेगी। इसमें देश के सभी पुलिस संगठनों के महिला और पुरुष प्रतिभागी, अधिकारी सहित 600 से अधिक कार्मिक भाग लेंगे और उत्कृष्टता के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस छह दिवसीय मेगा इवेंट के दौरान रेवती रेंज में कुल 17 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

