इंदौर के गांधी हाल में अग्रवाल परिचय सम्मेलन:

0
image

इंदौर के गांधी हॉल में श्री अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी। स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से आए मेहमानों की भीड़ से पंडाल खचाखच भर गया।

सम्मेलन में 450 प्रत्याशियों ने मंच से अपना परिचय दिया। संपर्क कक्ष में 150 से अधिक रिश्तों पर चर्चा हुई। समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को मिट्टी के सकोरे भेंट किए। उन्होंने सभी को गर्मी के मौसम में घर की दहलीज पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के जयघोष के साथ संस्थापक स्व. मिश्रीलाल गोयल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मेहमानों ने आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की। संस्था के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष सतीश गोयल, अजय बंसल, मनीष जैन, नवीन गोयल, एल.बी. अग्रवाल, मुकेश बृजवासी और गोपाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

उर्मिला गोयल, पुष्पा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, नीना बद्रुका, डॉ. संध्या गुप्ता, सपना अग्रवाल, प्रीति मंगल, राधा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, मंजुला अग्रवाल आदि ने सभी मेहमानों की अगवानी की। रविवार को भी 120 प्रत्याशियों ने स्पॉट पंजीयन कराया। इस तरह 32 वर्षों में पहली बार इस सम्मेलन में 2 हजार से अधिक प्रत्याशी शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजातरीन