गार्ड ने खुद को गोली मारी
इंदौर । खजराना इलाके में एक गार्ड ने खुद को गोली मारकर जबड़ा उड़ा लिया, उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया। टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि वैभव लक्ष्मी नगर निवासी रामकिशोर भदौरिया ने खुद को गोली मार ली। गोली उसके जबड़े में लगी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है। पारिवारिक विवाद के चलते उसके द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है। वह एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का कार्य करता है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे जांच कर रही हैं ।
