मारुति ने इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत:

0

मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी कंपनी के लाइनअप के सभी मॉडल्स पर अलग-अलग होगी। मारुति ने बढ़ती रॉ मटेरियल और ऑपरेशनल कॉस्ट के कारण यह फैसला लिया है।

इससे पहले 1 फरवरी 2025 से मारुति ने कार की कीमतों में 32,500 रुपए तक इजाफा किया था। वहीं जनवरी में भी कंपनी ने अपने लाइअप के सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोतरी की थी। तब भी मारुति ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल को बताया था।

फरवरी में मारुति ने 1.60 लाख कारें बेची

मारुति ने फरवरी 2025 में कुल 1 लाख 60 हजार 791 कारें बेचीं, जो फरवरी 2024 में बेचीं गई 1 लाख 60 हजार 272 यूनिट की तुलना में 0.32% ज्यादा है।

मंथली बेसिस पर सेल्स में 7% की गिरावट आई है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 1 लाख 73 हजार 599 कारें बेचीं थीं। मॉडल-वाइज सेल्स में फ्रोंक्स 21,461 यूनिट के साथ टॉप सेलिंग कार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजातरीन