सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट सईद आलम और उनकी टीम द्वारा बालिकाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

0
IMG_20221231_232654

इन्दौर। राष्ट्रीय आत्मरक्षा मिशन से संबद्धता प्राप्त मिशन हिफाज़त द्वारा इन्दौर के 156 स्कूलों में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। स्वच्छ इंदौर अब जल्द ही सुरक्षित भी। इस दिशा में मास्टर सईद आलम और उनकी टीम लगातार प्रयासरत हैं यही वजह है इस वर्ष 100 से बढ़ा कर 156 किया गया। ट्रेनिंग के दौरान प्रैक्टीकल अभ्यास भी कराया जाएगा जिससे सीखने वाले अभ्यर्थियों को वास्तविकता का अनुभव कराया जा सके। सईद आलम मध्यप्रदेश के एक मात्र व्यक्ति है जिनके पास सेल्फ डिफेंस के यूनिक इक्यूपमेंट है जिन पर प्रैक्टिस के बाद लड़कियो वा महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ता है की वो किसी भी कठिन परिस्थिती में अपने आप को बचा सकती है।
यहां उल्लेखनीय है कि मास्टर सईद आलम ने 2021 में मिशन हिफाज़त के तहत 100 कॉलोनी में बालिकाओं और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने का प्रण लिया और उसे पूरा भी किया।

सईद आलम संक्षिप्त परिचय
जन्म 4 जनवरी 1967 चाईबासा
कराटे में ब्लैक बेल्ट आठवां डान
गवर्नमेंट अप्रूव्ड सेल्फ डिफेंस ट्रेनर
मार्शल आर्ट्स में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित।
सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट 38 वर्षों से बालिकाओ और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दे रहे हैं
16 इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित
फाइव स्टार रेंक मार्शल आर्ट्स कोच हैं
अमेरिका से प्रकाशित बुक वर्ल्ड ग्रेटेस्ट मार्शल आर्टिस्ट में जीवनी प्रकाशित
पी के ए वर्ल्ड वाइड के लाईफ मेंबर
आर्निस इंडिया फैडरेशन के टेक्निकल चैयरमैन हैं
कोई भी स्कूल या संस्था यह पांच दिवसीय कैंप अपने कैम्पस में आयोजित करा सकता है अधिक जानकारी के लिए 99262 68683 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजातरीन